आचार्य त्रिवेणी प्रसाद शुक्ला ज्योतिषाचार्य के नेतृत्व में श्री दिव्य दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित हुआ "शबरी सम्मान" , बनवासियो में बाँटा गया अनाज

दिनांक 21 जनवरी 2024 को काशी रेलवे स्टेशन के सामने 300 महादलित मुसहर समुदाय की महिलाओ को श्री दिव्यदर्शन ट्रस्ट वाराणसी के द्वारा खाद्य सामग्री वितरित किया गया. 5 kg चावल दाल चीनी चायपत्ती नमक सरसों तेल मसाला का पैकेट प्रत्येक महिलाओ को दिया गया.

आचार्य त्रिवेणी प्रसाद शुक्ला ज्योतिषाचार्य के नेतृत्व में श्री दिव्य  दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित  हुआ "शबरी सम्मान" , बनवासियो में बाँटा गया अनाज   वाराणसी के काशी रेलवे स्टेशन पर 300 से ज्यादा जुटे वनवासी  को। और उन्हें मुंबई के उद्योगपति ईशान जायसवाल के सहयोग से |श्री दिव्य दर्शन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी  श्री आचार्य पंडित त्रिवेणी प्रसाद शुक्ल द्वारा अनाज कीट का  वितरण  किया गया , अनाज किट पाकर  बनवासियो के चेहरे खिल  गए | दरअसल यह पूरा कार्यक्रम भगवान राम को समर्पित  और सबरी सम्मान के तहत कुछ इस तरह से आयोजित किया गया था ॥श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर शबरी सम्मान ॥दिनांक 21 जनवरी 2024 को काशी रेलवे स्टेशन के सामने 300 महादलित मुसहर समुदाय की महिलाओ को श्री दिव्यदर्शन ट्रस्ट वाराणसी के द्वारा खाद्य सामग्री वितरित किया गया.


5 kg चावल दाल चीनी चायपत्ती नमक सरसों तेल मसाला का पैकेट प्रत्येक महिलाओ को दिया गया.
श्री दिव्यदर्शन ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्ट आचार्य त्रिवेणी प्रसाद शुक्ल ने बताया कि खाद्य सामग्री की धनराशि मुंबई के धर्मानुरागी रामभक्त उद्योगपति श्री अभिषेक जायसवाल एवं ईशान जायसवाल द्वारा प्रदान की गई है.


कार्यक्रम में श्री चंदन उपाध्याय विक्रम शुक्ल मुन्नी देवी बनवासी (मुसहर) सुधांशु सेठ सियाराम तिवारी रामकृष्ण पांडेय आदि लोगों ने वितरण में सहयोग किया.
संस्था प्रमुख ने बताया इस प्रकार के खाद्यान्न वस्त्र बर्तन आदि वितरण कार्य पिछले 15 वर्षो से निरंतर चल रहा है

चार्य त्रिवेणी प्रसाद शुक्ला ज्योतिषाचार्य वाराणसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा करने के पूर्व  आज  300 लोगों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काशी स्टेशन पर अनाज वितरित किया गया अनाथ प्रकार लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow